कंपनी ने पेश किया बजट स्मार्टफोन गैलेक्सी A01, 8GB तक की रैम और 3000mAh बैटरी मिलेगी

सैमसंग गैलेक्सी ए-सीरीज कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन सीरीज में से एक है। इसे और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन गैलेक्सी ए01 जोड़ दिया है। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है। फोन की बॉडी प्लास्टिक से बनी है और यह कई ऐसी स्पेसिफिकेशन से लैस है जो महंगे फोन में देखने को मिलती है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का ऐलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में इसकी कीमत 10 हजार रुपए से कम होगी। फोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी और 128 जीबी तक स्टोरेज है। इस सस्ते स्मार्टफोन के जरिए कंपनी वीवो और रियलमी जैसी चीनी कंपनियों को भारतीया मार्केट में चुनौती देगी।


यह है गैलेक्सी A01 के बेसिक स्पेसिफिकेशन




  1.  



    • रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में इसे गैलेक्सी ए71 और गैलेक्सी ए51 के लॉन्च होने के बाद बाजार में उतारा जाएगा।

    • इसे एक सस्ते स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

    • फोन में 5.7 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसमें इंफिनिटी-वी डिजाइन देखने को मिलेगा। डिवाइस की बॉडी प्लास्टिक से बनी है। 

    • इसमें 1.95 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम ऑप्शन समेत 128 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।

    • फोन में दो नैनो सिम कार्ड स्लॉट समेत एक डेडिकेटेड है, इसकी मदद स्टोरेज 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    • फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअर रियर कैमरा है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

    • फोन में 3000 एमएएच बैटरी है। इसके अलावा फोन में एक्सीलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी और एंबिएंट लाइट जैसे सेंसर्स मिलेंगे। यह ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में अवेलेबल होगा।